Sunday 19 July 2015

स्पेशल ओलम्पिक में सीमा दिखाएंगी जलवा

मथुरा। अमेरिका में होने वाले स्पेशल ओलम्पिक में मथुरा की शिक्षिका ब्रज का नाम रोशन करेंगी। अक्षम या विमंदित बच्चे मैदान में होंगे और ट्रेनर सीमा शर्मा की परीक्षा हो रही होगी। स्पेशल ओलम्पिक में एथलेटिक्स के कोच पद पर चयन होने से शिक्षिकाओं में भी खुशी का माहौल है।
ब्लॉक राया में तैनात व्यायाम शिक्षिका एवं नेशनल ट्रेनर स्पेशल ओलम्पिक सीमा शर्मा का चयन 24 अगस्त से अमेरिका में शुरू हो रहे वर्ल्ड समर गेम्स स्पेशल ओलम्पिक खेल में ट्रेनर के लिए हुआ है। इस वर्ष जनवरी में दिल्ली में हुई नेशनल चैम्पियनशिप में दिखाई गई प्रतिभा के आधार पर उनका चयन हुआ है। यूपी से इस गेम्स में भाग लेने के लिए आठ खिलाड़ी अमेरिका जाएंगे। गाजियाबाद से तीन, लखनऊ से दो, इटावा, बरेली, कानुपर से एक-एक खिलाड़ी का चयन किया गया है। मथुरा की जगन्नाथपुरी में रह रहीं सीमा शर्मा ने बताया कि वह करीब आठ वर्ष से स्पेशल ओलम्पिक की ट्रेनर हैं। मथुरा में भी लगातार अक्षम बच्चों को ट्रेनिंग दे रही हैं। वह कहती हैं कि मथुरा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन अवसर और संसाधन पर्याप्त नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment