Monday 24 August 2015

बोल्ट फिर बने दुनिया के सबसे तेज धावक


बीजिंग । दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए 23 अगस्त रविवार को अपने सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के जस्टिन गैटलिन को पछाड़ते हुए 9.79 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ जीतकर अपना खिताब बरकरार रखा। रेस पूरी होने के बाद गैटलिन सकते में थे और उन्हें अपनी हार पर विश्वास नहीं हो रहा था। 21 अगस्त को 29 बरस के हुए बोल्ट ने कहा, मैं रिलेक्स था, कोई तनाव नहीं था और जीतने में सफल रहा। यह रेस दौड़ने और जीतने का मामला है। मेरा लक्ष्य संन्यास लेने तक नम्बर एक बने रहना है। गैटलिन की 29 रेसों में यह पहली हार है। वह इस रेस से पहले पिछले लगभग दो साल से किसी रेस में नहीं हारे।
ओलम्पिक और विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट ने इस साल की अपनी फिटनेस परेशानी को दरकिनार रखते हुए दुनिया के सबसे तेज धावक की अपनी प्रतिष्ठा को बरकरार रखा। पिछले दो वर्षों से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे गैटलिन 9.80 सेकेंड के साथ रजत पदक ही हासिल कर पाए। अमेरिका के ट्रेवोन ब्रोमेल 9.92 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन बोल्ट 2007 से लेकर अब तक 100 या 200 मीटर में छह बड़ी चैम्पियनशिप में एक बार भी पराजित नहीं हुए हैं। हालांकि वह 2011 में देगू विश्व चैम्पियनशिप में 100 मीटर दौड़ में अयोग्य करार दिए गए थे। बोल्ट अब बीजिंग में बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में 100 और 200 मीटर का डबल पूरा करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे। बोल्ट 100 मीटर में तीसरी बार विश्व खिताब जीतने के साथ ही अमेरिका के महान धावकों कार्ल लुईस और मौरिस ग्रीन की विशिष्ट श्रेणी में पहुंच गए हैं जिन्होंने तीन बार इस रेस में विश्व खिताब हासिल किए थे। इस बीच ओलम्पिक चैम्पियन ब्रिटेन की जेसिका एनिस हिल ने हेप्टाथलान का अपना विश्व खिताब बरकरार रखा। वर्ष 2009 में बर्लिन में विश्व खिताब जीतने वाली हिल ने 6669 अंकों के साथ विश्व खिताब अपने नाम किया। कनाडा की ब्रायन थिएसन ईटन ने 6554 अंकों के साथ रजत और लातविया की एल इकोनीस अल्मीदीना ने 6516 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। तार गोला फेंक का स्वर्ण पदक पोलैंड के पावेल फाजडैक ने चौथे प्रयास में 80.88 मीटर की दूरी नापकर अपना विश्व खिताब कायम रखा।
सर्वाधिक स्वर्ण जीतने वाले एथलीट
एथलीट स्वर्ण रजत कांस्य कुल
उसैन बोल्ट 09 02 00 11
कार्ल लुईस 08 01 01 10
एलायसन फेलिक्स 08 01 01 10
माइकल जॉनसन 08 00 00 08
लाशॉन मेरिट 06 00 00 06
सर्जेई बुबका 06 00 00 06

     

No comments:

Post a Comment