Sunday 16 November 2014

कबड्डी,खो-खो,वॉलीबॉल में दतिया ओवर ऑल चैंपियन


दतिया। राजीव गांधी खेल अभियान के अंर्तगत जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2014 का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला खेल परिसर स्टेडियम ग्राउंड पर किया गया। जिसका शुभारंभ जिला क्रीड़ा निरीक्षक केके पाराशर के मुख्य अतिथ्य में किया गया। स्पर्द्धा में दतिया, भांडेर एवं सेंवढ़ा की 450 बालिका खिलाड़ियों नें अपने खेल का प्रदर्शन किया । जिला खेल अधिकारी एमके धौलपुरी नें बताया कि प्रारंभ में सभी खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी पेश की। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से खेल भावना एवं अनुशासन से प्रतिभागिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । राष्ट्रीय टेटे खिलाड़ी पायल शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन की शपथ दिलाई । प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100मी दौड़ में जूली कर्ण दतिया, 200 मी में अर्पिता सेंवढ़ा, 400 मी में मांडवी पाल भांडेर, 800 मी में नेहा गुप्ता दतिया , 1500 मी में संजनी सेंवढ़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं गोला फेंक में वर्षा गौतम प्रथम अनुराधा ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहीं । इसी प्रकार डिस्क थ्रो में अनुराधा ठाकुर दतिया प्रथम एवं प्रियंका साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में दतिया ब्लाक ने प्रथम, भांडेर नें द्वितीय एवं सेंवढ़ा नें तृतीय स्थान प्राप्त किया । खो-खो में दतिया प्रथम भाण्डेर द्वितीय एवं सेंवढ़ा नें तृतीय स्थान प्राप्त किया । वॉलीवॉल में दतिया प्रथम भाण्डेर द्वितीय एवं सेंवढ़ा नें तृतीय स्थान प्राप्त किया । बास्केटवॉल में दतिया नें भाण्डेर को हराकर विजेता का खिताब अर्जित किया ।

No comments:

Post a Comment