Sunday, 2 November 2014

करियर के 200वें मैच में रैना ने पूरे किए 5000 रन

कटक। भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने बाराबाती स्टेडियम में अपने एकदिवसीय करियर का 200वां मैच खेलते हुए 5000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
 श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में रैना ने 34 गेंदों का सामना कर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। रैना भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। वर्ष 2005 में अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करने वाले 27 साल के रैना ने अब तक 200 मैचों में चार शतकों और 32 अर्धशतकों की मदद से अब तक 5008 रन बनाए हैं।
 सक्रिय खिलाड़ियों में रैना इस मामले में छठें क्रम पर हैं। उनके अलावा इस सूची में युवराज सिंह (8237), महेन्द्र सिंह धोनी (8018), वीरेन्द्र सहवाग (7995), विराट कोहली (5898) और गौतम गंभीर (5238) शामिल हैं।
 सचिन तेंदुलकर (18426) भारत और विश्व में सर्वाधिक एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रैना भारत के लिए 200 या उससे अधिक मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी हैं। सचिन ने भारत के लिए सबसे अधिक 463 मैच खेले हैं। यह एक विश्व रिकॉर्ड भी है। सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (290), अनिल कुम्बले (269), धोनी (247), सहवाग (241), जवागल श्रीनाथ (229), हरभजन सिंह (227) और कपिल देव (225) ने 200 या उससे अधिक मैच खेले हैं।
 इस सूची में जहीर खान का नाम शामिल नहीं है, जिन्होंने 200 एकदिवसीय मैच खेले हैं लेकिन इनमें से 194 मैच उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले हैं और छह मैच एशिया एकादश के लिए खेले हैं। विश्व में कुल मिलाकर अब तक 67 खिलाड़ी 200 या उससे अधिक एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं।

No comments:

Post a Comment