Saturday 27 December 2014

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ रहे खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से खिलाड़ी न केवल खुश हैं बल्कि वे स्वयं झाड़ू हाथ में लेकर उतर चुके हैं। अब तक सफाई अभियान में बैडमिंटन की प्रख्यात खिलाड़ी सायना नेहवाल, विख्यात टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, लोकप्रिय बिलियर्ड खिलाड़ी पंकज आडवाणी, लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा,  विराट कोहली आदि शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल की है और भारत के लोगों के लिए सम्मान और खुशियां लेकर आए हैं। उन्होंने स्वेच्छा से स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वह स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने को तैयार हैं लेकिन उनका राजनीति में आने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। मोदी ने वाराणसी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांगुली को नामित किया। गांगुली के अलावा मोदी ने कई अन्य चर्चित हस्तियों को इस काम के लिए नामित किया है। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए गांगुली को स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने का न्यौता दिया। मोदी के न्यौते को स्वीकार करते हुए गांगुली ने कहा, ‘यह एक अच्छा काम है। मैं जब स्वदेश लौटूंगा तब उपयुक्त तरीके से इस अभियान में हिस्सा लूंगा।’ गांगुली अभी बतौर कमेंटेटर आस्टेÑलिया में हैं। वह भारत तथा आस्टेÑलिया की क्रिकेट टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के कमेंटरी के लिए मेलबर्न में हैं। गांगुली ने कहा, ‘हमारा देश विशाल है। यहां सफाई एक प्रमुख मुद्दा है। सफाई जरूरी है। मैं सफाई अभियान से जुड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं है।’ इससे पहले भी मोदी कई खेल हस्तियों को इस काम के लिए नामित कर चुके हैं। इनमें भारत रत्न से अलंकृत महान क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ आदि प्रमुख हैं।

No comments:

Post a Comment