Thursday 18 December 2014

हॉकी इंडिया लीग से पहले मिलेगा नया विदेशी कोच

नई दिल्ली। भारतीय हाकी टीम को 22 जनवरी से शुरू हो रहे हॉकी इंडिया लीग के तीसरे सत्र से पहले नया विदेशी कोच मिलने की उम्मीद है। आस्ट्रेलिया के टैरी वाल्श के जाने के बाद नये कोच के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
हॉकी इंडिया ने इसके लिये विज्ञापन भी दे दिया है जिसकी मियाद 31 दिसंबर तक है। भारतीय हाकी के हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा प्रक्रिया कल शुरू हो गई है चूंकि मैं और हाकी इंडिया का पूरा स्टाफ पिछले दिनों भुवनेश्वर में चैम्पियंस ट्राफी में व्यस्त था। दुनिया भर के कोचों के लिये अपने आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। ओल्टमेंस को नया कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने यहां हाकी इंडिया के आनलाइन एकेडमी प्लेटफार्म के लांच के मौके पर कहा कि हमने काफी लोगों से बात की है जो इस पद पर काम करने के इच्छुक हैं। मैं चाहता हूं कि नया कोच हाकी लीग से पहले आ जाये ताकि उसे खिलाड़ियों के बारे में जानने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि लेकिन सब कुछ आवेदकों की योग्यता पर निर्भर करेगा।
एक महीना पहले टैरी वाल्श के जाने के बाद से यह पद रिक्त है। इंचियोन एशियाई खेलों में भारत को 16 साल बाद स्वर्ण पदक दिलाने के बाद वाल्श ने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने टीम और सहयोगी स्टाफ के फैसलों में अधिकारों में बढ़ोत्तरी की मांग की थी। साइ ने नया अनुबंध तैयार कर लिया था और मामला जब सुलझने के करीब था तब हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने वाल्श पर अमेरिकी हाकी के साथ कार्यकाल के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाकर प्रक्रिया को बाधित कर दिया था।  इस बीच देश में युवा प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिये हाकी इंडिया ने आॅनलाइन एकेडमी प्लेटफार्म शुरू किया।  इसके तहत देश के विभिन्न हिस्सों में बैठे कोचों को नयी तकनीक, रणनीति और खेल के नये आयामों को सीखने का मौका मिलेगा। इस प्लेटफार्म का बेसिक लेवल शुरू हो गया और इसे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एचआईओएपी डाट ओआरजी पर देखा जा सकता है । वहीं एलीट लेवल मार्च अप्रैल 2015 में शुरू होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment