Monday 15 December 2014

मोरित्ज फुर्स्ते रहे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी


चैम्पियंस ट्रॉफी में व्यक्तिगत पुरस्कारों में भारतीय खिलाड़ियों की धूम
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार को समाप्त चैम्पियंस ट्रॉफी-2014 में भले ही भारत को चौथा स्थान मिला लेकिन भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत पुरस्कारों की दौड़ में सबसे आगे रहे। भारतीय खिलाड़ियों को कुल चार व्यक्तिगत पुरस्कार मिले।
भारत को कांस्य पदक के मुकाबले में विश्व चैम्पियन आस्टेÑलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारत को सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने हराया था जबकि भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम पर जीत हासिल की थी। पूल स्तर पर भारत को जर्मनी और अर्जेंटीना से हार मिली थी लेकिन उसने अपने अंतिम मैच में मजबूत नीदरलैंड्स को पटखनी दी थी। भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह ने नाल्को फैन च्वाइस अवार्ड हासिल किया। इसके अलावा अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे आकाशदीप सिंह को एमसीएल बेस्ट जूनियर प्लेअर आॅफ टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। भारत के गोलकीपर और उपकप्तान पीआर श्रीजेश ने टूर्नामेंट के श्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार हासिल किया। इसी तरह अग्रिम पंक्ति में भारत  की रीढ़ माने जाने वाले एसवी सुनील को केयर्न इंडिया मोस्ट एनरजेटिक प्लेअर का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला। जर्मनी के मोरित्ज फुर्स्ते को टूर्नामेंट का बेहतरीन खिलाड़ी का सबसे अहम पुरस्कार मिला। इसी तरह नीदरलैंड्स के जेरोन हर्टबेरगर ने सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। जर्मनी ने पाकिस्तान को 2-0 से हराकर 10वीं बार खिताब पर कब्जा किया। 

No comments:

Post a Comment