Thursday 21 August 2014

टिंटू लुका सहित 56 खिलाड़ी एशियाई खेलोंं की एथलेटिक्स टीम में

पदक के प्रबल दावेदार अरपिंदर सिंह, विकास गौड़ा और टिंटु लुका को अगले महीने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों की 56 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम में शामिल किया गया है। टीम में 30 महिला एथलीट हैं।
हाल में सम्पन्न फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले सिद्धांत थिंगालया, चक्का फेंक की एथलीट कृष्णा पूनिया, 400 मीटर की धाविका एमआर पूवम्मा भी पदक के दावेदार हैं और उन्हें टीम में रखा गया है।
इस साल के शुरू में एशियाई चैम्पियनशिप में 20 किलोमीटर पैदल चाल में कांस्य पदक जीतने वाले गुरमीत सिंह और ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले तार गोला फेंक के एथलीट कमलप्रीत सिंह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की चयनसमिति ने बुधवार को टीम का चयन किया।
एएफआई के अनुसार, चयन समिति ने टीम का चयन करने से पहले कई बातों को ध्यान में रखा जिनमें राष्ट्रमंडल खेल 2014 में कुछ एथलीटों का लचर प्रदर्शन और शीर्ष एथलीटों की वर्तमान फार्म और फेडरेशन कप का प्रदर्शन शामिल हैं। एशियाई खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता सुधा सिंह (महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपल चेज), जोसेफ अब्राहम (पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़) अश्विनी अंकुजी (महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़) और प्रीजा श्रीधरन (महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़) भी टीम में शामिल हैं।
टीम का चयन अंतिम सूची जारी करने की समयसीमा के आखिरी दिन किया गया। भारतीय ओलम्पिक संघ ने एएफआई के आग्रह पर इंचियोन एशियाई खेलों के आयोजकों से समयसीमा बढ़ाने के लिये कहा था। आईओए सूत्रों के अनुसार अंतिम सूची सौंपने की आखिरी तिथि 15 अगस्त थी। तीन एथलीटों त्रिकूद के रंजीत माहेश्वरी, लम्बी कूद और त्रिकूद की महिला एथलीट मयूखा जानी और गोला फेंक के एथलीट ओमप्रकाश करहाना को 15 सितंबर को एनआईएस पटियाला में एक और ट्रायल देने के लिये कहा गया है। उन्हें 56 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनका आखिरी चयन ट्रायल्स के आधार पर होगा। इन तीनों ने फेडरेशन कप में खराब प्रदर्शन किया था जो एशियाई खेलों के लिये चयन ट्रायल्स भी था।
टीम इस प्रकार है (पुरुष)
 400 मीटर: के मोहम्मद, अरोकिया राजीव,  800 मीटर: सजीश जोसेफ, 5000 मीटर: खेता राम, सुरेश कुमार पटेल, 10000 मीटर: राहुल कुमार पाल, 3000 मीटर स्टीपलचेज: नवीन कुमार, 110 मीटर बाधा दौड़: जितिन पाल, जोसेफ अब््रााहम,ऊंची कूद : निखिल चित्रांसु, त्रिकूद: अरपिंदर सिंह, रंजीत माहेश्वरी, गोला फेंक: इंदरजीत, ओमप्रकाश करहाना, चक्का फेंक: विकास गौड़ा, तार गोला फेंक : चंद्रोदय नारायण सिंह, भाला फेंक: राजिंदर सिंह, 20 किमी पैदल चाल: केटी इरफान, के गणपति, 50 किलोमीटर पैदल चाल: संदीप कुमार, बसंत बहादुर राणा, चार गुणा 400 मीटर रिले: के मोहम्मद, अरोकिया राजीव, जिबिन सेबेस्टियन, केजे अरुण, जितु बेबी, संदीप।
महिला:- 100 मीटर: शारदा नारायण, 200 मीटर: आशा राय, श्रावणी नंदा, 400 मीटर: एमआर पूवम्मा, 800 मीटर : टिंटु लुका, सुषमा देवी, 1500 मीटर: ओपी जैशा, सिनी ए मार्कोस, 5000 मीटर: ओपी जैशा, प्रीजा श्रीधरन, 10000 मीटर: प्रीजा श्रीधरन, 3000 मीटर स्टीपलचेज: ललिता बब्बर, सुधा सिंह, 400 मीटर बाधा दौड़: अश्विनी अंकुजी, ऊंची कूद: सहाना कुमारी, लम्बी कूद: एमए प्रजूषा, मयूखा जानी, त्रिकूद : एमए प्रजूषा, मयूखा जानी, चक्का फेंक: सीमा पूनिया, कृष्णा पूनिया, तार गोला फेंक : मंजू बाला, भाला फेंक : अनु रानी, हेप्टाथलान : सुष्मिता सिंघा राय, स्वप्ना बर्मन, 20 किलोमीटर पैदल चाल: खुशबीर कौर, चार गुणा 100 मीटर रिले: श्रावणी नंदा, आशा राय, मर्लिन के जोसेफ, सिनी एस, शांतनी वी, एचएम ज्योति, चार गुणा 400 मीटर रिले: एमआर पूवम्मा, प्रियंका पवार, देबाश्री मजूमदार, मनदीप कौर, अश्विनी अकुंजी, आर्या सी।

No comments:

Post a Comment