जिन्दगी एक परीक्षा
जिसे मुर्दा समझा था, उसका आज मैराथन में है
जलवा


मेजर सिंह कहते हैं कि जिस किसी ने भी मेरी तरह किसी हादसे
में अपना कोई अंग गंवा दिया है, मैं चाहता हूं कि वे भी हिम्मती बनें। इसलिए मैंने
फेसबुक पर एक कम्युनिटी बनाई है ताकि ऐसे सभी लोगों को एक मंच पर इकट्ठा कर उन्हें
प्रोत्साहित कर सकूं। लड़ाई के मैदान से लेकर निजी जीवन तक मेजर देवेन्द्र पाल
सिंह कई मोर्चों पर न सिर्फ लड़े बल्कि उसमें जीत भी हासिल की। वह पिछले 17 साल से
अकेले ही अपने बेटे का पालन पोषण कर रहे हैं। वह कहते हैं कि मुझे कुछ अजीब नहीं लगता। मैं अपने बेटे की देखभाल
उसी तरह से कर रहा हूं जैसे कोई भी सामान्य माता-पिता करते हैं। फिलहाल दिल्ली की
एक प्राइवेट बैंकिंग कम्पनी में बतौर प्रशासनिक प्रमुख काम कर रहे मेजर देवेन्द्र
पाल सिंह कई निराश जिन्दगियों में आशा की किरण जगा चुके हैं। वह हर किसी की मदद
में हमेशा आगे रहते हैं।
मेजर सिंह कहते हैं कि मैं कई सर्जरी और ऑपरेशन से गुजरा लेकिन
मैंने इस मुश्किल समय में हार नहीं मानी। समय के साथ जिन्दगी जैसे
मुड़ती चली गई। मैं उसी में ढलकर आगे बढ़ता गया। आज मैं जिस मुकाम पर हूं वहां तक पहुंचने के लिए मैं खासतौर पर उन लोगों का भी
शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे किसी काबिल नहीं समझा। अगर वे लोग मुझे इस नजरिए से
नहीं देखते तो आज मैं आप लोगों के बीच नहीं होता। मेरा मानना है कि इंसान की फिजिकल स्ट्रेंथ से
ज्यादा उसका दिमाग ताकतवर होता है। एक दिमाग ही है जो उसे हर परिस्थिति से लड़ना
सिखाता है। मेजर सिंह कहते हैं कि इस जीत में टेक्नोलॉजी कुछ हद तक सहायक है।
ब्लेड लगाने से पहले ही मैंने दौड़ना शुरू कर दिया था। शुरुआत में बहुत मुश्किलें
आईं। शरीर के अलावा दिल में भी दर्द रहने लगा लेकिन मैंने हार नहीं मानी और रोज दो से तीन किलोमीटर दौड़ने की प्रैक्टिस शुरू कर दी। कुछ
महीनों बाद मैंने महसूस किया कि रनिंग से मेरे शरीर की हर तकलीफ और दर्द दूर हो रहा
है। उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वह कहते हैं कि जिन्दगी एक परीक्षा है। हम स्कूल में पढ़ाई
करके जैसे हर क्लास का इम्तिहान पास करके अगली क्लास में आते हैं वैसे ही जिन्दगी
में भी पढ़ाई करनी होती है। इस दौरान जो मुश्किलें आती हैं आप उन्हें टेस्ट की तरह
समझिए। जब तक युवा जीवन के इम्तिहान में इन चुनौतियों को पास नहीं करेंगे तब तक
ऊपर नहीं उठ सकेंगे। जीवन का हर चैलेंज आपको ऊपर उठाने के लिए मिलता है लेकिन हम
उसे मुसीबत समझ कर खो देते हैं। दो बार लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करा
चुके मेजर देवेन्द्र पाल सिंह अब तक दो दर्जन हाफ मैराथन दौड़ों
में हिस्सा ले चुके हैं। वह खुद के जीवन को आम लोगों की तरह जीते हैं। एक्सरसाइज और रनिंग की प्रैक्टिस
उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। वे खुद को और खुद जैसे अन्य लोगों को चैलेंजर्स
कहलाना पसंद करते हैं। जो लोग किसी वजह से अपने पांव खो चुके हैं, उनकी मदद के लिए
मेजर एक संस्था भी चला रहे हैं। जहां इन लोगों को कृत्रिम अंगों के जरिए सामान्य
जीवन जीने के लिए मोटिवेट किया जाता है।
वह कहते हैं जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। अलग-अलग तरह की
परिस्थितियां सामने आती हैं, जिनका सामना करने की अधूरी तैयारी के चलते हम उसे
समस्या के रूप में देखने लगते हैं। पर जब हम पूरी तैयारी से हालात का सामना करने
को खड़े होते हैं तब वही परिस्थितियां हमें चुनौती नजर आती हैं, जिसे हमें जीतना
होता है। आज देवेन्द्र पाल सिंह युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बन हैं। वह वर्ष 1997 में आईएमए से सेना में भर्ती हुए थे। मेजर
सिंह कहते हैं कि फौज में मिली ट्रेनिंग ने पांव पर खड़े होने के लिए प्रेरित
किया। यह जाना कि विकलांगता कोशिश नहीं करने वालों में होती है जबकि वह चैलेंजर
बनना चाहते थे और बने। डेढ़ दशक दर्द में गुजारने के बाद पहली हाफ मैराथन वह वर्ष 2009 में दौड़े जोकि देश का पहला पराक्रम बना और
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। उनका 2013 और 2014 की मैराथन का प्रदर्शन भी लिम्का बुक में दर्ज
हुआ। मेजर देवेन्द्र पाल सिंह कहते हैं मुझे दुबारा जीवन देने वाले सैन्य चिकित्सक
का नाम भी नहीं पता। मेरे मन में उनसे मिलने की तमन्ना बढ़ती जा रही है। वह उस
चिकित्सक को अपनी उपलब्धियां समर्पित करना चाहते हैं। यह मेजर देवेन्द्र पाल सिंह
की कोशिशों का ही नतीजा है कि उनके द चैलेंजिंग वंस नामक ग्रुप से लगभग एक हजार से
अधिक लोग जुड़े हैं जिनमें एक सैकड़ा से अधिक लोग दौड़, स्वीमिंग, राइडिंग व पैरा
ओलम्पिक आदि में हिस्सा ले चुके हैं।
No comments:
Post a Comment