Monday, 25 May 2015

पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी





मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार का एक साल पूरा होने पर मथुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह ब्रज की भूमि है और यहां के कण कण में कृष्ण का वास है. उन्होंने कहा कि जिस धरती पर इस कार्यक्रम की रचना हुई है, वह गांव है दीनदयाल धाम. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का इस छोटे से गांव में जन्म हुआ था. पंडित जी का संदेश था चरैवेति, चरैवेति, चरैवेति. न थको, न रुको, चलते ही रहो. पंडित जी हर बार हम कार्यकतार्ओं को यही कहते रहे. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार का एक साल पूरा होने से ठीक एक दिन पहले ब्रज भूमि मथुरा पहुंचे. वे वहां भाजपा के पूर्व संस्करण जनसंघ के संस्थापकों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गांव गये और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. वे वहां दीनदयाल स्मारक पर पहुंचे. प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाइक मौजूद थे.  प्रधानमंत्री ने  स्मारक स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अंत्योदय को जो कार्य किये गये हैं, उसे देख कर गर्व हुआ. पंडित दीनदयाल उपाध्याय  ने जीवन को जिस सादगी से जीया, जिन विचारों को जीया उसी के अनुरूप गरीबों के जीवन के उत्थान के लिए यहां प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां से अच्छे कार्यकर्ता तैयार होते होंगे. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि मुझे यहां आने का मौका मिला.  उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा था कि जब हमारी सरकार एक साल पूरा कर रही है, तो क्यों नहीं हम पंडित उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी या अटल बिहारी वाजपेयी के गांव जायें, जो हमारी विचारधारा के आधार हैं. कईयों को यह आश्चर्य होगा कि इतनी छोटी सी पंचायत में जाकर लोग साल भर की सफलता का खुशी क्यों मनायेंगे.   इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मथुरा की सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे मथुरा-वृंदावन क्षेत्र का काफी विकास होगा. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए सरकार ने 130 करोड रुपये की योजनाएं मंजूर की हैं.

No comments:

Post a Comment