Tuesday 27 January 2015

शिवम ने जीता स्कूल नेशनल का गोल्ड



सॉफ्ट टेनिस में मध्यप्रदेश को किया गौरवान्वित, ओवर आॅल चैम्पियनशिप भी एमपी को
इसी महीने सीनियर नेशनल में भी जीता कांस्य पदक, अब थाइलैण्ड ओपन की तैयारी
नवम्बर में दूसरी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में किया था देश का प्रतिनिधित्व
ग्वालियर। देवास में 19 से 23 जनवरी तक खेली गई 60वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों की सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में  ग्वालियर के शिवम शुक्ला ने स्वर्ण पदक जीतकर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया। शिवम ने दिल्ली, तमिलनाडु और विद्या भारती के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर यह स्वर्णिम सफलता हासिल की है। सॉफ्ट टेनिस में मध्यप्रदेश ओवर आॅल चैम्पियन रहा।
स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया (एसजीएफआई) में लगातार पांच साल से शिरकत कर रहे शिवम ने इसी महीने 4 से 8 जनवरी तक पंजाब के लुधियाना में खेली गई 12वीं सीनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप में भी मध्य प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। 19 से 24 नवम्बर तक गुजरात के अहमदाबाद में खेली गई दूसरी जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी शिवम ने भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था। उस प्रतियोगिता में जापान पहले, भारत दूसरे और दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर रहा। शिवम दो बार लॉन टेनिस में भी केन्द्रीय विद्यालय संगठन आगरा मण्डल को राष्ट्रीय चैम्पियन बना चुका है। शिवम का अगला लक्ष्य थाइलैण्ड ओपन है। यह प्रतियोगिता 25 से 29 मार्च तक बैंकाक में खेली जाएगी।

No comments:

Post a Comment