Friday 4 September 2015

क्या शीला दीक्षित और सुरेश कलमाड़ी भी जाएंगे जेल?-page-2


कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में पांच को सजा
नई दिल्ली। भारत में स्वतंत्रता के बाद से लेकर अब तक कई घोटाले हुए हैं जिनसे राजनीतिक दिशा और दशा दोनों निर्धारित हुई हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी वर्तमान केन्द्र सरकार को भी अगर घोटालों का प्रतिसाद कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
पिछली यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकने में जिन घोटालों का सबसे बड़ा सहयोग था उनमें कॉमनवेल्थ गेम्स भी एक है। कॉमनवेल्थ घोटाले के बाद कांग्रेस के सांसद व इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन के चेयरमैन सुरेश कलमाड़ी को लगभग नौ महीने की जेल भी काटनी पड़ी थी। कॉमनवेल्थ घोटाले के कारण ही दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका। अब पांच साल के बाद दिल्ली की एक अदालत ने इस घोटाले से जुड़े पांच अभियुक्तों को दंडित किया है। इस लिहाज से कॉमनवेल्थ घोटाले के इस प्रकरण में आया फैसला स्वागत योग्य है। फिर भी ऐसे कुछ प्रश्न उठते हैं जिन पर विचार करना भी आवश्यक है।
पहला यह कि क्या अभियुक्तों को दिए गए दण्ड से अगली बार इस तरह का अपराध करने वालों में भय उत्पन्न होगा? दूसरा यह कि जो हानि जनता की गाढ़ी कमाई की हुई है उसकी भरपाई क्या जुर्माने की राशि से हो पाएगी? पहले प्रश्न के उत्तर में हम कह सकते हैं कि अगली दफा ऐसा अपराध करने से पहले भय उत्पन्न होगा। लेकिन 1.42 करोड़ की क्षतिपूर्ति अदालत द्वारा लगाए गए जुर्माने से पूरी नहीं होगी। एक अन्य पहलू यह भी है कि प्रकरण में सीबीआई ने जो साक्ष्य अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए हैं वे स्पष्ट और अपराधों की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त हैं परंतु क्या यही सीबीआई शीला दीक्षित या सुरेश कलमाड़ी के विरुद्ध भी इतने ही स्पष्ट साक्ष्य प्रस्तुत कर सकेगी। इतिहास गवाह है कि ऐसे घोटालों में हमारे यहां न्याय के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। चारा घोटाले के आरोपी लालू यादव और पूर्व संचार मंत्री सुखराम हों या फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद मसूद, सभी पर आरोप साबित होने में 20 साल से भी अधिक समय लग गया। इनके जैसे कई नेता हैं जिन पर लम्बे समय से प्रकरण लम्बित पड़े हैं। कुछ समय पूर्व ये मांग उठी थी कि राजनेताओं पर चल रहे मामलों का जल्द से जल्द निबटारा होना चाहिए, वर्तमान परिदृश्य में इसे लागू किया जाना अत्यावश्यक है। घोटालों से जुड़े बड़े नामों पर तय समयसीमा में फैसले आएंगे तभी हमारी न्यायप्रणाली और अधिक सुदृढ़ हो पाएगी। क्योंकि समय बीतने के बाद मिला न्याय, अन्याय कहलाता है। साथ ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी राशि भी आरोपियों से उनकी सम्पत्ति राजसात करके की जाना चाहिए। ऊपरी स्तर से व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करके ही छोटे कर्मचारियों को भ्रष्टाचार न करने का संदेश दिया जा सकता है। जो भी हो मोदी सरकार को छोटी मछलियों की बजाय भ्रष्टाचार में लिप्त बड़ी मछलियों को भी सिखाना चाहिए, यही समय की मांग है।

Thursday 3 September 2015

क्रिकेट में बदलाव की बयार

क्रिकेट में बदलाव की बयार
भारत की जोश से भरी युवा क्रिकेट टीम की श्रीलंका में शानदार विजय केवल इस मायने में महत्वपूर्ण नहीं है कि श्रीलंका को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराने के लिए हम 22 साल से तरस रहे थे, बल्कि इससे निकले संकेत कहीं आगे तक ले जाते हैं। विराट कोहली के आक्रामक नेतृत्व में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत हमें आश्वस्त करती है कि महान कप्तानों में शुमार महेंद्र  सिंह धोनी के दिसंबर, 2014 में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास के बाद भी भारतीय टीम का भविष्य उम्मीदों से भरा है।
यह कप्तान कोहली व डायरेक्टर रवि शास्त्री के समन्वय भरे सकारात्मक सोच का ही नतीजा है कि पूरी टीम हर क्षेत्र में लय में दिखी। कई प्रमुख बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने संघर्ष के नाजुक मौकों पर टीम को संभालने और श्रेष्ठ प्रदर्शन का जज्बा दिखाया। बल्लेबाजों में मुरली विजय और शिखर धवन के अलावा अब केएल राहुल भी ओपनर के रूप में खेलने के दावेदार हैं। मध्य क्रम में कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणो और चेतेश्वर पुजारा की दावेदारी भी फिलहाल निर्विवाद नजर आ रही है।
 हाल तक टीम इंडिया की एक कमजोर कड़ी मानी जाने वाली गेंदबाजी आर अश्विन और अमित मिश्रा की फिरकी तथा इशांत शर्मा और उमेश यादव की कहर बरपाती गेंदबाजी के साथ विदेशी धरती पर तीन टेस्ट मैचों में सभी साठ विकेट चटका कर अब एक नये लय में दिख रही है। कप्तान कोहली ने सीरीज से पहले ही अपनी यह रणनीति जाहिर कर दी थी कि टेस्ट में विपक्षी टीम के सभी 20 विकेट लेने वाली टीम ही जीत की सही हकदार होती है। हालांकि पहले टेस्ट में जीत के करीब पहुंच कर हार जाने के बाद कोहली की इस रणनीति की आलोचना भी हुई। कई विशेषज्ञ कह रहे थे कि छह बल्लेबाज रखने की रक्षात्मक रणनीति को त्याग कर पांच गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला सही नहीं है। लेकिन, कोहली ने अपना फैसला बदलने के बजाय टीम को तालमेल के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया। इस जीत के साथ यह सोच भी पीछे छूटेगी कि भारतीय टीम विदेशी कोच के भरोसे ही विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। आधुनिक क्रिकेट की बारीक समझ रखने वाले रवि शात्री के नेतृत्व में भारतीय कोच की टीम ने साबित किया है कि वे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन नतीजे देने का माद्दा रखते हैं। कप्तान और कोच की अगली परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में होगी। उम्मीद करनी चाहिए कि टीम इंडिया का यह उभार हमें आने वाले समय में भी गर्व करने के अनेक मौके मुहैया करायेगी।
भारत की जीत की दस बड़ी बातें
विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला। श्रीलंकाई धरती पर टीम इंडिया ने 22 साल से कोई भी सीरीज नहीं जीत पायी थी, लेकिन कोहली की युवा ब्रिगेड ने 22 साल के बाद टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास बना दिया है। कोहली ने कई कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है। जो कारनामा सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी नहीं कर पाये वो कारनामा विराट कोहली ने कर दिखाया है। सीरीज में भारत की जीत के कई अहम मायने हैं। आइये जानें आखिर कैसे टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर पटकनी देकर 22 साल बाद सीरीज पर कब्जा किया।
1. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैच खेले। सभी मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कहा जाता है कि अगर किसी टीम को टेस्ट मैच जीतना है तो गेंदबाजों में 20 विकेट लेने की क्षमता होनी चाहिए। टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ खेलते हुए ऐसा ही कर दिखाया।
 2. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की बड़ी जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही है। इस सीरीज में कोहली ने साबित कर दिया कि उन्होंने भी कप्तानी के सारे गुर सीख लिये हैं। जब महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी और कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, तो एक बार लगा कि यह फैसला कहीं टीम इंडिया के लिए घातक कदम न साबित हो क्योंकि मैदान में कोहली आक्रामक क्षवि के लिए जाने जाते हैं और कप्तान के लिए इसे सही नहीं माना जाता रहा है लेकिन श्रीलंका को उसी की धरती में पटकनी देकर कोहली ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है।
 3. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की भूमिका भी अहम रही है। इशांत शर्मा ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की। इशांत ने तीन टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट लिये। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट कैरियर में 200 विकेट भी पूरे कर लिये। 200 विकेट लेने वाले आठवें भारतीय बन गये हैं।
 4.  रविचन्द्रन अश्विन की फिरकी में श्रीलंकाई चीते इस तरह से फंसे कि फिर उससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया। अश्विन ने पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने तीन टेस्ट मैच में कुल 21 विकेट लिये। पहले टेस्ट में अश्विन ने कुल 10 विकेट लिये। वहीं दूसरे टेस्ट में 7 विकेट और आखिरी टेस्ट मैच में 4 विकेट झटके।
 5. अमित मिश्रा ने भी अपने घूमती गेंदों पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों को खूब नचाया। टीम इंडिया की सबसे बड़ी मजबूती उसकी स्पिन गेंदबाजी रही है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारत की स्पिन आक्रमण काफी मजबूत रहा है। अश्विन के अलावा अमित मिश्रा ने भी शानदार गेंदबाजी की। अमित मिश्रा ने पूरी सीरीज में कुल 16 विकेट झटके।
 6.  भारतीय टीम ने सीरीज में सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट में शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने शतक जमाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। धवन ने पहले टेस्ट में शानदार 134 रन बनाये, वहीं कप्तान कोहली ने 103 रनों की पारी खेली। हालांकि पहले टेस्ट में भारत को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अगर ओवरआॅल देखा जाए तो जीत में बल्लेबाजों की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता। आखिरी टेस्ट मैच में पुजारा ने पहली पारी में 145 रन बनाये थे वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने आॅलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 58 रन बनाये।
 7. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के साथ ही कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। संन्यास लेने के कारण संगकारा आखिरी टेस्ट में नहीं दिखे। संगकारा के नहीं रहने से श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी काफी प्रभावित हुई और भारत को इसका फायदा मिला।
 8. मौजूदा सीरीज में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कोई खास असर नहीं डाला। अपनी ही धरती पर गेंदबाजों के औसत प्रदर्शन ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहले टेस्ट को अगर छोड़ दिया जाये तो श्रीलंकाई आक्रमण काफी कमजोर साबित हुआ।
 9. भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी कमजोर साबित हुई। कमजोर बल्लेबाजी के कारण भारतीय गेंदबाज उन पर आक्रामक हुए। टीम इंडिया के गेंदबाजों को श्रीलंका के बल्लेबाजों ने हावी होने का मौका दिया।
 10.  टेस्ट मैच में बारिश का असर देखने को मिला। दूसरे टेस्ट और आखिरी टेस्ट में बारिश ने खलल डाला। बारिश होने से भारतीय स्पिनरों को काफी मदद मिली। पिच में नमी होने से स्पिनर काफी आक्रामक हो गये। अश्विन और अमित मिश्रा ने नमी का काफी फायदा उठाया।

फिट रही तो ओलम्पिक स्वर्ण मेरा: साइना नेहवाल

दुनिया की नम्बर एक खिलाड़ी फिटनेस के लिये कर रही जीतोड़ कोशिश
साइना नेहवाल केलोग्स के अभियान बड़े सपनों की सही शुरुआत से जुड़ी

नई दिल्ली। विश्व की नम्बर एक बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का मानना है कि यदि वह शारीरिक रूप से फिट रही तो ओलम्पिक का स्वर्ण पदक उसका होगा। देश की यह शटलर  विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने का अपना सपना पूरा कर चुकी है और अब उसकी निगाहें 2016 के रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने पर लगी हंै।
 सायना का कहना है कि ओलम्पिक स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें अपनी फिटनेस और फार्म की निरंतरता को बनाए रखना होगा। सायना ने दो सितम्बर को केलोग्स के अभियान बड़े सपनों की सही शुरुआत से जुड़ने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक और इस साल विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद निश्चित रूप से मेरा अगला लक्ष्य रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतना है। लेकिन इसके लिए मुझे अपनी मौजूदा फार्म को अगले एक साल तक बरकरार रखना होगा। बैडमिंटन स्टार ने कहा, फार्म में निरंतरता के साथ साथ मुझे अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान रखना होगा। खिताब जीतने के लिए शत-प्रतिशत फिटनेस बहुत जरूरी है। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि अगले साल रियो ओलम्पिक तक चोटों से दूर रहूं।
सायना ने माना कि मौजूदा वर्ष उनके कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ समय है। उन्होंने कहा, मैंने इस साल इंडियन ओपन और सैयद मोदी ग्रांप्री के खिताब जीते जबकि आॅल  इंग्लैंड तथा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। विश्व रैंकिंग में मैं नम्बर एक बन गई हूं, किसी खिलाड़ी के लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता है। सायना ने साथ ही कहा कि उनके लिए अपनी ट्रेनिंग को हैदराबाद से बेंगलुरू शिफ्ट करना बहुत फायदेमंद रहा। उन्होंने कहा, मैंने विमल सर से बात की थी और वह व्यक्तिगत तौर पर ट्रेनिंग देने के लिए तैयार हो गए थे। हैदराबाद में ग्रुप ट्रेनिंग के कारण मेरा खेल लगातार प्रभावित हो रहा था। लेकिन अब विमल सर के खास फोकस के कारण मेरे खेल में उल्लेखनीय सुधार आया है और इसके परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। साइना ने कहा, अगला वर्ष ओलम्पिक वर्ष है जो काफी मुश्किल होगा और हर कोई ओलम्पिक की कड़ी तैयारी करेगा। मैं खुद भी ओलम्पिक के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।
ओलम्पिक हर चार साल बाद होते हैं और मैं खुद को खेलों के महाकुंभ में नया मुकाम हासिल करने के लिए तैयार करूंगी। पिछले पांच वर्ष से मैं विश्व चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल की बाधा पार नहीं कर पा रही थी लेकिन इस बार मैं फाइनल में पहुंची। चीन की दीवार तोड़ चुकी लेकिन अब स्पेन की कैरोलिना मारिन के रूप में नई दीवार का सामना कर रही सायना ने कहा, मारिन भी इस साल बहुत अच्छा खेल रही  है और मैं उन्हें अगले टूर्नामेंट में हराने की पूरी कोशिश करूंगी। मैंने चीन की सभी शीर्ष खिलाड़ियों को हराया है और मैं मारिन को भी परास्त कर सकती हूं। चीन के रियो ओलम्पिक में अप्रत्याशित रूप से किसी चौंकाने वाले खिलाड़ियों को उतारने के सवाल पर सायना ने कहा, मैं विश्व रैंकिंग में सभी शीर्ष चीनी खिलाड़ियों से खेल चुकी हूं और उन्हें हरा भी चुकी हूं। ओलम्पिक में विश्व रैंकिंग के लिहाज से प्रवेश मिलता है इसलिए कोई अनजाना खिलाड़ी सामने आए इसकी सम्भावना कम लगती है। लेकिन पहले राउण्ड में मुझे बहुत सतर्क रहने की जरूरत होगी।

महिला हॉकी 36 साल बाद खेलेगी ओलम्पिक

मेजर ध्यानचंद को मिला बर्थडे गिफ्ट

नई दिल्ली। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन और खेल दिवस के मौके पर खेल प्रशंसकों की खुशियां महिला हॉकी टीम के अगले वर्ष होने वाले रियो ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई करने की खबर के साथ ही दोगुनी हो गयीं।
हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में पांचवें स्थान पर आने के बाद महिला टीम से उम्मीद की जा रही थी कि वो रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करेगी। यूरो हॉकी चैम्पियनशिप में इंग्लैंड और हॉलैंड के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम का रियो ओलम्पिक के लिए रास्ता खुल गया। इंग्लैण्ड ने यूरो हॉकी चैम्पियनशिप जीत ली।
 भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार वर्ष 1980 में ओलम्पिक में शिरकत किया था। 36 साल बाद अब वह दूसरी बार खेलों के महाकुंभ ओलम्पिक का हिस्सा बनेगी। जिसमें 12 टीमें शिरकत करेंगी। भारतीय महिला टीम के रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि खेल दिवस के अवसर पर महिला हॉकी टीम के ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने से इस मौके का महत्व बढ़ गया है। महिला हॉकी टीम की इस शानदार उपलब्धि पर मैं उनको बधाई देता हूं।
पुरुष हॉकी टीम पहले ही रियो के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब महिला टीम ने भी रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करके खेल दिवस के इस मौके को खास बना दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि पुरुष और महिला टीम अगले वर्ष होने वाले ओलम्पिक में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पदक जीतेगी।
महिला हॉकी टीम को उनकी शानदार उपलब्धि पर अपनी बधाई देते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने कहा कि महिला हॉकी टीम का ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करना हम सभी के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। हमें 36 साल के लम्बे इंतजार के बाद यह खुशी मिली है। महिला टीम ने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी और मैं उन्हें उनकी इस शानदार सफलता पर बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि महिला टीम अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए ओलम्पिक में देश के लिए पदक जीतेगी। बयान के अनुसार, यूरो हॉकी चैम्पियनशिप का विजेता इंग्लैण्ड यूरोपीय महाद्वीपीय विजेता के रूप में 2016 ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करेगा जिससे एक क्वालीफिकेशन स्थान बच गया जो भारत को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स से क्वालीफाई नहीं करने वाली सबसे बेहतर रैंकिंग वाली टीम के रूप में मिला।
भारत अब पहले ही क्वालीफाई कर चुकी नौ अन्य टीमों के साथ ओलम्पिक में हिस्सा लेगा। इससे पहले दक्षिण कोरिया, अर्जेण्टीना, ग्रेट ब्रिटेन, चीन, जर्मनी, नीदरलैंड, आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम ने पिछली बार 1980 मास्को खेलों में हिस्सा लिया था जहां टीम चौथे स्थान पर रही थी। हॉकी इंडिया ने महिला हॉकी टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सराहना की। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, यह हाकी इंडिया और पूरे देश के लिए गर्व की बात है। हम पिछले 36 साल से इसका इंतजार कर रहे थे और यह उपलब्धि हाल के समय की सभी पिछली उपलब्धियों में सबसे यादगार है। हॉकी इंडिया ने इस दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को भी बधाई दी। भारत रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली 10वीं टीम है। अंतिम दो टीमों का फैसला मिस्र में होने वाले 2015 अफ्रीका कप फोर नेशन्स और नवम्बर में न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 ओसियाना कप से होगा।

Wednesday 2 September 2015

छत्तीसगढ़ में संतुलित खेल नीति की दरकार


हॉकी खिलाड़ी रेणुका यादव ने बढ़ाया प्रदेश का मान
ग्वालियर। रियो ओलम्पिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना टिकट पक्का कर लिया है। यह उपलब्धि कई मायनों में महत्वपूर्ण है। पहला यह कि 36 साल के लम्बे अंतराल के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हो सकी। दूसरे इस उपलब्धि को हासिल करने में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की रेणुका यादव ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।
रेणुका ने अपने खेल से टीम को एक मजबूत डिफेंस दिया। डिफेंस के कारण ही बेल्जियम के एंटवर्प में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही। रेणुका की इस सफलता के बहाने छत्तीसगढ़ में खेलों की ताजा स्थिति पर चर्चा जरूरी है। दरअसल, खिलाड़ी प्रतिभा और प्रशिक्षण का संयोग होता है। खिलाड़िय़ों की प्रतिभा तभी तराशी जा सकती है जब उन्हें उम्दा सुविधाएं और प्रशिक्षक मिलें और यह काम प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ शुरू हो जाता है। लेकिन प्रदेश के स्कूलों में खेल शिक्षक हैं लेकिन खेल की अन्य सुविधाओं का अभाव है। अधिकांश स्कूल-कॉलेजों में खेल के मैदान और खेल के जरूरी सााजो-सामान नहीं हैं। जाहिर है बिना मूलभूत सुविधाओं के न तो खिलाड़िय़ों की फौज तैयार की जा सकती है और न ही खेल का विकास हो सकता है। खेलों को लेकर प्रदेश दो भागों में विभाजित दिखता है। एक नगर और दूसरा गांव। नगर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने में प्रदेश सरकार ध्यान दे रही है। कई स्टेडियम बनाए गए हैं । हाल में एक हॉकी अकादमी की भी शुरुआत की गई है। लेकिन इससे ठीक उलट गांवों की तस्वीर है। यहां खेल के नाम पर कुछ प्रतियोगिताएं भर होती हैं। बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने के वातावरण का यहां अभाव दिखता है। ऐसी परिस्थितियों में खेल प्रतिभाओं को इस तरह तैयार नहीं किया जा सकता जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। ऐसा नहीं है कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी है। जरूरत उन्हें तराशने की है। तीरंदाजी, हॉकी, बास्केटबॉल, फुटबॉल जैसे कम खर्चीले खेलों को यदि प्रोत्साहित किया जाए तो प्रदेश देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकता है। अच्छे और प्रतिभावान खिलाड़िय़ों के लिए सरकार को अपनी खेल नीति को व्यापक और संतुलित बनाना होगा तभी रेणुका जैसी खिलाड़िय़ों का जन्म हो सकेगा।

टेनिस का हीरो सुमित नागल-Page-5


जैतपुर की जमीन से निकला सितारा
सुमित नागल को टेनिस के क्षेत्र में भारत का भविष्य कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा, क्योंकि कड़ी

मेहनत और लगन के बूते पर उसने जो मुकाम हासिल किया है, वह वाकई प्रेरणादायी है। सुमित की सफलता की बात हो तो यह ऐसे ही उसके हिस्से में नहीं आ गई। बेशक यह एक सच्ची कहानी है, लेकिन पटकथा पूरी फिल्मी जान पड़ती है। टेनिस से जुड़े उसके करिअर में कड़ी दर कड़ी जुड़ते हुए किरदारों ने उसका ऐसा साथ दिया कि लंदन की धरती पर विम्बलडन ग्रैंड स्लैम में सुमित ने भारत का नाम रोशन कर दिखाया।
फ्लैश बैक में जायें तो सुमित के पिता सुरेश कुमार नागल आर्मी से रिटायर होने के बाद दिल्ली में बतौर शिक्षक तैनात होकर 2003 में गांव छोड़कर चले गए थे। उनके मुताबिक प्रारंभ से ही उन्हें टेनिस देखने का शौक था। मूल रूप से ग्रामीण पृष्ठभूमि रखने वाले सुरेश कुमार खुद तो टेनिस नहीं खेल पाए, लेकिन बेटा सुमित जोकि बचपन से ही काफी एक्टिव था, को उन्होंने टेनिस का प्रशिक्षण दिलवाना प्रारंभ कर दिया। पिता की ओर से दिखाए गए विश्वास एवं स्नेह का परिणाम यह रहा कि सुमित ने इस मौके को हाथों-हाथ लिया। बचपन से लेकर अब तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह दर्जनों मेडल एवं ट्राफी जीत चुका है, लेकिन ग्रैंड स्लैम में उसकी दमदार मौजूदगी ने उसके करिअर में चार चांद लगाने का काम किया है। आज भी उसके पैतृक गांव में उसकी जीती ट्राफियां सहेज कर रखी हुई हैं।
नामी-गिरामी मुकाबलों में किया बेहतर प्रदर्शन
जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जैतपुर गांव में जन्मा 17 वर्षीय सुमित नागल अपने करिअर में कई नामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर चुका है। वर्ष 2015 के जनवरी माह में आस्ट्रेलिया में हुई प्रतियोगिता के पहले ही राउंड के लिए हुए बड़े मुकाबले में सुमित ने विश्व के सातवें नम्बर के माइकल ममोह को 6-2, 4-6, 6-4 से शिकस्त देते हुए प्रतियोगिता में बड़ा उलटफेर किया था। जबकि दूसरे राउंड में जापान के योसुके वातानुकी को 6-2, 6-3 के सीधे सेटों में मात देते हुए तीसरे राउंड में स्थान सुनिश्चित किया था। बेहतर प्रदर्शन के बलबूते पर ही सुमित नागल ने डबल्स विम्बलडन जीतकर झज्जर जिले का ही नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।
महेश भूपति ने दिया सहारा तो चमका सुमित
शिक्षक सुरेश नागल और माता कृष्णा देवी के पुत्र के भाग्य में कुछ बेहतर ही लिखा था। इसलिए ही दिल्ली में ही हुए एक टेस्ट में देश के प्रख्यात खिलाड़ी महेश भूपति की निगाह उस पर पड़ गई। बस उस दिन के बाद युवा खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वह लगातार पिछले छह साल से सीधे रूप से भूपति की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। खेल को लेकर होने वाला पूरा खर्च भी व्यक्तिगत तौर पर महेश भूपति उठा रहे हैं। आज उनका परिवार भी यह महसूस करता है कि महेश भूपति एवं सुमित नागल का जुड़ाव अवश्य ही भगवान का कोई वरदान उनके लिए साबित हुआ है, जो आज तक लाखों रुपये लगाकर वह उन्हें एक हीरे के रूप में तराशने का काम कर रहे हैं। महंगे खेल के रूप में आमजन के बीच अपनी पहचान रखने वाले सुमित नागल ने टेनिस का प्रशिक्षण महेश भूपति की मार्फत जर्मनी एवं यूरोप में हासिल किया है।
परिजन मोबाइल में रिकार्ड करते हैं मैच
सुमित के चचेरे भाई नरेंद्र नागल का कहना है कि भाई टेनिस का खेल तो इस्सा है कि हारे खूंड भी बिक जाते तो खर्चा पूरा नहीं पाट सकता था, लेकिन किस्मत ने सुमित और परिवार का ऐसा साथ दिया है कि आज माहौल बदला हुआ है। सुमित की भाभी मंजू देवी व ताई सावित्री देवी का कहना है कि वह उसके मैच को वह अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लेते हैं और बाद में उसे देखते हैं। या जो भी लोग उस दौरान मैच नहीं देख पाए उन्हें बाद में दिखाते हैं। ताऊ सुंदर लाल का कहना है कि बचपन से ही वह काफी मेहनती है था, इस बात का सभी को पता है। चूंकि सुरेश की ओर से परिवार सहित दिल्ली चले जाने का निर्णय उसके करिअर के लिए काफी बढ़िया रहा, यह आज महसूस होता है। उनके मुताबिक दिल्ली राजधानी है और इस खेल से जुड़ी सुविधाएं वहां मुहैया हो सकती हैं। अगर सुमित जैतपुर में ही रह जाता तो शायद माहौल इतना सुखद नहीं रहता।
इच्छाशक्ति ने साधारण युवा को बनाया चैम्पियन
किसी भी खिलाड़ी की योग्यता, कड़ी चुनौतियों से जूझने की उसकी क्षमता के आधार पर आंकी जाती है। कोई भी व्यक्ति कुशल, तेज और दृढ़-प्रतिज्ञ हो सकता है, लेकिन ऊंचे स्तर पर सफलता तब तक मृग मरीचिका ही साबित होती है जब तक उसमें जीत के प्रति जज्बा न हो। ऐसे ही अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण से कभी-कभी एक साधारण युवा भी चैम्पियन बन जाता है। भारतीय टेनिस के उभरते हुये खिलाड़ी सुमित नागल भी इसी श्रेणी में आते हैं। अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और जुझारूपन से उसने टेनिस के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है।

ओलम्पिक में छाया भिवानी का छोरा-Page 5


स्पेशल ओलम्पिक में शटलर सचिन ने जीते तीन पदक
एक सचिन ने क्रिकेट में भारत को बुलंदियों पर पहुंचाया तो दूसरे सचिन ने बैडमिंटन में देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया। जिस सचिन की हम बात कर रहे हैं वो कोई सामान्य बालक नहीं, बल्कि स्पेशल चाइल्ड है जो बैडमिंटन में चैम्पियन बन गया।
कौन है वो सचिन व क्या है उसके चैम्पियन बनने की कहानी। महज छह साल की उम्र में उस बच्चे की मां भगवान को प्यारी हो गई तो परिवार के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बाप अपने बच्चों को संभाले या खुद को संभाले, सवाल कई थे। उससे भी ज्यादा यह कि नन्हें मासूम को भारी सदमा लगा। उसका इलाज भी करवाया गया मगर कोई लाभ न मिला। उसका दिमाग न पढ़ाई में लगता न घर के दूसरे कामों में।
पिता ने घर में रखे पुराने रैकेट से बच्चे का मन बहलाना शुरू किया तो कहानी ही बदल गई। बच्चा खेल में रुचि लेने लगा व आज इस मुकाम तक पहुंच गया कि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एक नहीं तीन पदक जीत दिखाये। ये कहानी है सचिन शर्मा की। 16 साल के सचिन का सफर मुश्किलों भरा तो रहा, मगर उपलब्धियों को इस कदर उसने अपना बनाया कि अब देश का नाम विश्व के मानचित्र पर चमका दिया।
सबसे बड़ा योगदान पिता का
भिवानी जिले के गांव जाटू लुहारी निवासी सतीश शर्मा के छोटे बेटे सचिन शर्मा को इस मुकाम तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान उसके पिता का है, जिसने बेटे के खेल के लिए अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी। एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में पूना में काम करने वाले सतीश ने बीवी की मौत के बाद बड़े बेटे को सीए की कोचिंग के लिए दिल्ली में भेज रखा है तो दूसरा बेटा सचिन खेल में नाम कमा रहा है। खेल की तैयारियों के लिए सतीश ने खेती छोड़ दी व पूना में ट्रांसपोर्ट कंपनी ज्वाइन कर ली। महज 10 हजार रुपये में बेटे को सीए की पढ़ाई करवाये, दूसरे बेटे को खिलाड़ी बनाए या परिवार का पेट पाले, लेकिन सतीश ने हिम्मत नहीं छोड़ी व जैसे-तैसे बेटे को प्रैक्टिस करवाई।
ठान लिया था गोल्ड मेडल ही जीतना है
पिछले साल महाराष्ट्र में नेशनल स्पेशल ओलंपिक्स में चैम्पियन बने बेटे ने भी ठान लिया था कि वो विश्व में देश का परचम लहराएगा। इसी साल मार्च माह में रोहतक कैम्प के दौरान अपने गांव जाटू लुहारी आए सचिन शर्मा ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी कि उसका मकसद देश के लिए गोल्ड मेडल लाना था। सचिन को इस मुकाम तक पहुंचने में जहां आर्थिक परेशानियों से दो-चार होना पड़ा, वहीं शारीरिक दिक्कतों ने भी उसको खूब परेशान किया।
ट्रायल से एक रात पहले हुआ था हादसा
लास एंजिल्स में 25 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित स्पेशल ओलंपिक में जाने से 2 माह पूर्व जब चेन्नई में ट्रायल होनी थी तो एक रात अचानक सचिन के पेट में नस फट गई। रातों रात लाखों रुपये खर्च कर इलाज करवाया गया व चिकित्सकों ने सलाह दी कि वह डेढ़-दो माह आराम करे, मगर जिस मिशन के लिए सचिन व उसके पिता ने सपना संजोया था वो टूटते देख सचिन ने अपने जिंदगी की परवाह न करते हुए ट्रायल में हिस्सा लिया क्योंकि अगर ट्रायल में भाग न लेता तो शायद अमेरिका न जा पाता।
पैसे की कमी के कारण पिता साथ नहीं जा पाये
सचिन अकेला अमेरिका गया क्योंकि उसके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह भी बेटे के साथ जा सकें। अमेरिका जाकर सचिन ने पूरे परिवार के सपनों को साकार कर डाला। उसने सिंगल्स मुकाबले में सोना, डबल्स में चांदी व मिक्स्ड डबल्स में कांस्य जीतकर देश का नाम रोशन किया। सचिन के गांव जाटू लुहारी स्थित आवास पर सभी खुश हैं आखिर खुशी हो भी क्यों न। सचिन ने विषम परिस्थितियों के बावजूद ऐसा काम कर दिखाया है जिसे शायद बड़े-बड़े सुविधाओं के बावजूद न कर पाएं।
परिजनों को गर्व, लेकिन मलाल भी
सचिन के ताऊ सुभाष शर्मा दादी फूलपति, सुरसती, ताई कुसुम, बहन व भाभी केला का कहना है कि उन्हें गर्व है कि सचिन ने उनका सपना साकार किया है, मगर मलाल ये है कि इतनी उपलब्धियों के बावजूद उसे कोई प्रोत्साहन नहीं मिला है। एक खास बात ये भी है कि सचिन को आहार विशेषज्ञों ने जो डाइट देने के लिए कहा था उस पर प्रतिदिन का खर्च 600 रुपये तक आता है, मगर पिता ने खर्च की परवाह न करते हुए उसे वही डाइट उपलब्ध करवाई व बेटा आज इस मुकाम तक पहुंच गया। मगर विडम्बना ये है कि सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली है।
सचिन का रोल मॉडल सचिन
सचिन के पिता सतीश ने बताया कि उनका बेटा सचिन तेंदुलकर को अपना रोल मॉडल मानता है तथा सचिन से मिलने के बाद ही वह कोई जश्न मनाएगा।
सरकार से दरकार
बहरहाल बेटे की उपलब्धि पर सबको नाज है तो सरकार से सुविधाओं एवं सहायता की भी दरकार है। एक तरफ सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए करोड़ों खर्च करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर सुविधाओं के अभाव के बावजूद सचिन सरीखे खिलाड़ी प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं तो जब उनको सुविधाएं मिलें तो शायद हालात ही बदल जायें। देखना होगा सरकार इस खिलाड़ी की कितनी सुध ले पाती है।


सानिया मिर्जा को मिला सर्वोच्च राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार-Page-4




नयी दिल्ली। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को राष्ट्रपति भवन में खेल दिवस पर भव्य समारोह में प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि जीतू राय सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने अर्जुन पुरस्कार हासिल किये। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सानिया को पुरस्कार प्रदान किया। वह मैरून रंग की साड़ी और नीला ब्लेजर पहने हुए थीं। दरबार हाल में में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने पुरस्कार प्राप्त किया। दरबार हाल में तब खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लिएंडर पेस के बाद सानिया देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने वाले दूसरी टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्हें यह पुरस्कार तब दिया गया जब अदालत में उन्हें खेल रत्न दिये जाने को लेकर सवाल उठाये हैं। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार भी वितरित किये। क्रिकेटर रोहित शर्मा, मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा और धाविका एमआर पूवम्मा पुरस्कार हासिल करने के लिए उपस्थित नहीं थे। सेवानिवृत न्यायाधीश वीके बाली की अगुवाई वाली समिति ने कुल 17 नामों को अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की थी। राष्ट्रपति भवन में उपस्थित लोगों की सबसे अधिक तालियां सानिया को मिलीं जिन्होंने पदक, प्रमाण-पत्र और 7.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार हासिल किया। अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को अर्जुन की प्रतिमा, प्रमाण-पत्र और पांच लाख रुपये नकद दिये गये।
इस बार भी रही विवादों की साया
इस बार भी पुरस्कार विवादों से घिरे रहे। कुछ एथलीटों और कोचों ने मंत्रालय से नियुक्त पैनल की सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया। जब लग रहा था कि इस बार के समारोह से पहले कोई विवाद नहीं होगा तभी परा एथलीट एचएन गिरिशा ने सानिया को खेल रत्न देने की सिफारिश को कर्नाटक उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी। गिरिशा को अब भी पुरस्कार मिलने की उम्मीद है वहीं कुश्ती कोच विनोद कुमार का मामला अदालत में लंबित है। विनोद ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके दावा किया कि वह अनूप कुमार की तुलना में द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने के अधिक हकदार है। सरकार से नियुक्त पैनल ने अनूप कुमार के नाम की सिफारिश की थी। यह अगले सप्ताह पता चलेगा कि उन्हें द्रोणाचार्य मिलेगा या नहीं। स्टार निशानेबाज जीतू राय के लिए यह गौरवशाली क्षण था जिन्होंने पिछले दो वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर, हाकी स्टार पीआर श्रीजेश और पहलवान बबिता को भी अर्जुन पुरस्कार दिया गया।
 इन्हें किया गया सम्मानित
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार: सानिया मिर्जा।
अर्जुन पुरस्कार 2015: पीआर श्रीजेश हॉकी, दीपा करमाकर  जिम्नास्ट, जीतू राय निशानेबाजी, संदीप कुमार तीरंदाजी, मनदीप जांगड़ा मुक्केबाजी, बबिता फोगाट कुश्ती, बजरंग कुश्ती, रोहित शर्मा क्रिकेट, के. श्रीकांत बैडमिंटन, स्वर्ण सिंह विर्क रोइंग, सतीश शिवालिंगम भारोत्तोलन, सांतोई देवी वुशू, शरत गायकवाड़ परा सेलिंग, एमआर पूवम्मा एथलेटिक्स, मनजीत छिल्लर कबड्डी, अभिलाषा महात्रे कबड्डी, अनूप कुमार यामा  रोलरस्केटिंग।
 द्रोणाचार्य पुरस्कार : नवल सिंह एथलेटिक्स परा खेल, अनूप सिंह कुश्ती, हरबंस सिंह एथलेटिक्स जीवनपर्यंत, स्वतंत्र राज सिंह मुक्केबाजी जीवनपर्यंत, निहार अमीन  तैराकी जीवनपर्यंत।
 ध्यानचंद पुरस्कार: रोमियो जेम्स हॉकी, शिवप्रकाश मिश्रा टेनिस, टीपीपी नायर वालीबाल।

सचिन को आउट करने वाला पाकिस्तानी गेंदबाज सिडनी में चला रहा है टैक्सी
नयी दिल्ली। क्रिकेट खेलने वाले तमाम गेंदबाजों की एक ही इच्छा होती है वह सचिन जैसे महान क्रिकेटर का विकेट ले।  ऐसी इच्छा रखने वालों में शेन वॉर्न से लेकर मुथैया मुरलीधरन तक शामिल रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक महान गेंदबाज अरशद खान जो चमकने से पहले ही बुझ गया। उसने सचिन का विकेट लेकर दुनिया में अपनी पहचान बना ली थी लेकिन आज वह क्रिकेट की दुनिया से काफी दूर जा चुका है।
जी हां पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सकलैन मुश्ताक जैसे महान स्पिनर के होने से अरशद को टीम में अधिक समय तक खेलने का मौका नहीं मिला। ढलती उम्र के कारण उसने बहुत जल्द क्रिकेट से संन्यास ले लिया। संन्यास के बाद अरशद की कोई खबर नहीं है। अचानक आॅस्ट्रेलिया के एक शख्स ने अपने फेसबुक वॉल पर अरशद की कार चलाती फोटो पोस्ट की और सोशल मीडिया में अरशद की चर्चा होने लगी। जी हां कभी पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने वाला खिलाड़ी आज अपना पेट पालने के लिए सिडनी में कार चला रहा है।
 गणेश बिरले ने अरशद से बात की। बातचीत में उसने अपने को पाकिस्तानी बताया लेकिन कहा कि वह लम्बे समय से आॅस्ट्रेलिया में रह रहा है और उबर कैब चला रहा है। गणेश को अरशद ने बताया कि वह पाकिस्तान और इंडियन सुपर लीग में हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। यह सुन कर गणेश चकित रह गया। गौरतलब है कि अरशद खान ने पाकिस्तान की ओर से 9 टेस्ट और 56 वनडे मैच खेले हैं। अरशद ने अपना अंतिम टेस्ट और अंतिम वनडे भारत के खिलाफ खेला था। 56 वनडे में अरशद ने 32 विकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 601 विकेट लिये हैं। अरशद ने अपने पहले ही वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर को आउट किया था।

कमाल के विराट कोहली-PAGE-3







विराट कोहली भारत के पहले कप्तान हैं, जिन्होंने विदेशी भूमि पर पिछड़ने के बाद सीरीज जीती है। भारत गॉले में खेले गए पहले टेस्ट में 63 रन से हार गया था। उसने पी सारा ओवल पर दूसरा टेस्ट 278 रन से जीतकर सीरीज में वापसी की और तीसरे टेस्ट की जीत के साथ इतिहास रच दिया। पहली सीरीज अजहर ने जीती थी। भारत ने विराट सेना की इस सीरीज जीत से पहले 1993 में श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में सीरीज जीती थी, उस समय भारत के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे। कुशाल परेरा और कप्तान मैथ्यूज के खेलने के समय बाजी भारत के हाथ से निकलती नजर आ रही थी। पर चाय के तत्काल बाद अश्विन ने परेरा को आउट करके मैच पर भारत की पकड़ बना दी और भारत ने दूसरी नई गेंद लेकर पांच ओवर में चार विकेट निकालकर जीत हासिल कर ली।
भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंकाई जमीन पर 22 साल के लम्बे अंतराल के बाद मिली ऐतिहासिक सीरीज जीत से इतने खुश हुए कि उन्होंने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की 117 रन की जीत में नायक रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और गेंदबाज ईशांत शर्मा को मैच के बाद सबसे आगे चलने के लिये कहा। एसएससी मैदान में भारतीय टीम जब श्रीलंकाई टीम का मानमर्दन कर पैवेलियन की ओर लौट रही थी तो कप्तान विराट ने एक हाथ में स्टम्प ले रखा था और साथ ही उन्होंने पुजारा तथा ईशांत से कहा कि वह टीम में सबसे आगे चलें। विराट ने इस तरह अपनी कप्तानी की परिपक्वता का परिचय दिया कि वह अपने सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चलते हैं। यही वजह थी कि उन्होंने भारत की जीत के दो प्रमुख सूत्रधारकों से कहा कि वे टीम में सबसे आगे चलें।
मैन आॅफ द मैच बने पुजारा ने भारत की पहली पारी में नाबाद 145 रन बनाए थे जबकि ईशांत ने पहली पारी में पांच विकेट सहित कुल आठ विकेट हासिल किए। ईशांत ने कहा, पहला मैच हारने के बाद किसी भी टीम के लिए वापसी करना आसान नहीं होता। हमारे लिए सबसे अच्छी बात यही थी कि हम हमेशा सकारात्मक थे और अपनी योजना पर डटे रहे। गेंद मेरे हाथ से बढ़िया तरीके से निकल रही थी और मैं उम्मीद करता हूं कि जब मैं अगला मैच खेलूं तब भी ऐसा ही करूं।
अश्वनि की फिरकी में नाचे श्रीलंकाई
 विदेशी जमीन पर विकेट न ले पाने की आलोचनाओं को झेल रहे आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंकाई जमीन पर ऐसा रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन किया कि भारत ने 22 साल के अंतराल के बाद श्रीलंका में पहली सीरीज जीत ली। भारत की 2-1 की जीत में अश्विन की सफलता का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने सीरीज के तीन मैचों में 18.09 के बेहतरीन औसत से सर्वाधिक 21 विकेट झटके और मैन आॅफ द सीरीज बन गए। अश्विन ने गॉले में पहले टेस्ट में 10 विकेट, पी सारा ओवल मैदान पर दूसरे टेस्ट में सात विकेट और एसएससी में तीसरे टेस्ट में चार विकेट हासिल किए। उन्होंने सीरीज में एक पारी में पांच विकेट दो बार और मैच में 10 विकेट एक बार हासिल किए। अश्विन ने श्रीलंकाई जमीन पर एक सीरीज में सर्वाधिक 16 विकेट लेने का हरभजन सिंह का रिकार्ड दूसरे टेस्ट में ही तोड़ दिया था। अश्विन को तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर भारत को 117 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मैन आॅफ द मैच पुजारा
पहली पारी में शतक (145) जमाकर भारत की जीत की भूमिका बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
ईशांत को बर्थ डे गिफ्ट
तीसरे टेस्ट में 86 रन देकर 8 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ईशांत शर्मा ने एंजेलो मैथ्यूज का विकेट लेकर अपनी बर्थ डे पर 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। यह उपलब्धि पाने वाले वह कपिल देव, श्रीनाथ और जहीर खान के बाद भारत के चौथे पेस गेंदबाज हैं।

टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले भारतीय
गेंदबाज मैच विकेट औसत बेस्ट
अनिल कुंबले 132 619 29.65 10/74
कपिल देव 131 434 29.64 9/83
हरभजन सिंह 103 417 32.46 8/84
जहीर खान 92 311 32.94 7/87
बिशन सिंह बेदी 67 266 28.71 7/98
बी. चंद्रशेखर 58 242 29.74 8/79
जवागल श्रीनाथ 67 236 30.49 8/86
ईशांत शर्मा 65 200 36.51 7/74
   

श्रीलंका में भारत का डंका


संपादकीय
टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को उसी के घर में हरा दिया है। यह कामयाबी कई मायनों में महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया की कमान युवा विराट कोहली के हाथ में थी जिनका टेस्ट क्रिकेट में अनुभव बहुत अधिक नहीं है। लेकिन विराट और उनकी टीम ने 22 साल बाद श्रीलंका को उसकी धरती पर पटखनी देकर साबित कर दिया है कि युवा कप्तान और युवा टीम कामयाबी का डंका बजाने के लिए तत्पर है। अपनी कप्तानी में सीरीज जीतने की यह पहली सफलता यकीनन विराट का मनोबल बढ़ाएगी और उसका लाभ भविष्य में टीम को मिलेगा। सबसे अधिक तारीफ की बात यह है कि टीम इंडिया ने पहला टेस्ट हारने के बाद वापसी की और अगले दो मैच जीतने हुए सीरीज को हथियाने में कामयाबी पाई। यदि किस्मत साथ होती तो टीम तीनों मैच जीत सकती थी क्योंकि पहले मैच में भी खेल पर ज्यादातर समय दबदबा भारत का ही रहा था। लेकिन एक सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण लगभग जीता हुआ मैच हाथ से चला गया। बहरहाल, इस कामयाबी ने टीम इंडिया के लिए विदेशी धरती पर हारने के कुछ वर्षों से जारी सिलसिले को तोड़ा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जीत की इस राह से भारतीय टीम आसानी से नहीं उतरेगी। विश्वास करने की वजह यह भी है कि श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज  में टीम ने सामूहिक तौर पर प्रदर्शन किया। प्रत्येक मैच में अलग-अलग खिलाड़ी चमके और उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को जीत के रास्ते पर डाला। एक ओर शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे आदि ने शतक जमाए, तो दूसरी तरफ आखिरी मैच में मौका पाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अहम मौके पर शतक जड़कर खुद पर जताए गए टीम प्रबंधन के भरोसे को सही साबित किया। गेंदबाजी विभाग में अश्विन ने अगुआई की और अपने प्रर्दशन की बदौलत मैन आॅफ द सीरीज भी बने, लेकिन स्पिन विभाग को पैना करने में अमित मिश्रा ने भी उनका भरपूर साथ दिया। जहां तक पेस अटैक का सवाल है, ईशांत शर्मा श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाते नजर आए। उमेश यादव और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी उनका बखूबी साथ दिया। माना जाता है कि उपमहाद्वीप में विकेट निकालने का मुख्य काम स्पिन गेंदबाजों का होता है और तेज गेंदबाज यदि शुरुआती एक-दो विकेट निकाल दें तो उनका काम पूरा मान लिया जाता है। लेकिन आखिरी मैच में, जहां तक गेंदबाजी का सवाल है, ईशांत शर्मा ने जीत की पटकथा लिखी। यह देखना भी सुखद रहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कीमती योगदान करके कई मौकों पर टीम को मुसीबत से निकाला। अमित मिश्रा, अश्विन, साहा और नमन ओझा की पारियों ने अंत में मैच और सीरीज के नतीजे पर निर्णायक प्रभाव डाला। आगे टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है जिसके पास दुनिया के चोटी के गेंदबाज हैं। उम्मीद है कि भारतीय टीम जीत का सिलसिला कायम रखेगी। बहरहाल, श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज कुमार संगकारा की विदाई के लिए भी याद रखी जाएगी क्योंकि संगकारा जैसे खिलाड़ी रोज पैदा नहीं होते। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यही वजह है कि इस खेल में अंतिम गेंद तक भविष्यवाणी करना जोखिमपूर्ण होता है। रविचन्द्रन अश्विन की बलखाती गेंदों की बदौलत श्रीलंकाइयों को 22 साल बाद उनकी ही पट्टियों पर मात देना भारतीय क्रिकेट का विशेष लम्हा है। विराट सेना क्लीन स्वीप भी कर सकती थी लेकिन पहले टेस्ट में तीन दिन तक दबदबा बनाये रखने के बाद भी टीम इण्डिया क्रिकेट की अनिश्चितता का शिकार हो गई। फटाफट क्रिकेट के दौर में टेस्ट मैचों की लोकप्रियता जरूर कम हुई है, लेकिन खिलाड़ियों के कौशल, दमखम, ध्यान और संतुलन की क्षमता का सही आकलन टेस्ट मैचों के दौरान ही हो पाता है। यही वजह है कि इन मैचों के प्रदर्शन लम्बे समय तक याद रखे जाते हैं। भारत-श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज इस लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण थी। दरअसल दोनों ही टीमें फिलवक्त पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही हैं। गाले में भारत जीतते-जीतते हार गया था, लेकिन शेष दो टेस्ट मैचों में भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका पर न केवल हावी रहे बल्कि जीत हासिल करने के क्षण तक उन्होंने अपना संतुलन और नियंत्रण बनाये रखने में कोई चूक नहीं की। भारत जिस तरह टेस्ट क्रिकेट में विदेशी पट्टियों पर मात खाता रहा है, उसे देखते हुए श्रीलंका से उसकी ही पट्टियों पर सीरीज फतह करना वाकई बड़ी बात है। इस सीरीज में विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन की बजाय शानदार नेतृत्व की जो छाप छोड़ी है, उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि भारत को दूसरा सौरव गांगुली मिल गया है। भारतीय टीम की यह सफलता इस मामले में भी खास है क्योंकि यह विराट कोहली की बतौर कप्तान पहली सीरीज फतह है। विराट सेना ने टेस्ट क्रिकेट में एक साल के इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को जीत की जो सौगात भेंट की है, उसे लम्बे समय तक याद रखा जायेगा। यह सीरीज क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार कुमार संगकारा की विदाई के रूप में भी जानी जाएगी। इस जीत के बाद भारत का आत्मविश्वास सकारात्मक और मनोबल ऊंचा होना चाहिये क्योंकि शिखर से छठे स्थान पर आ जाना उसकी प्रतिष्ठा से मेल नहीं खाता।

Tuesday 1 September 2015

विराट सेना की फतह




क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यही वजह है कि इस खेल में अंतिम गेंद तक भविष्यवाणी करना जोखिमपूर्ण होता है। रविचन्द्रन अश्विन की बलखाती गेंदों की बदौलत श्रीलंकाइयों को 22 साल बाद उनकी ही पट्टियों पर मात देना भारतीय क्रिकेट का विशेष लम्हा है। विराट सेना क्लीन स्वीप भी कर सकती थी लेकिन पहले टेस्ट में तीन दिन तक दबदबा बनाये रखने के बाद भी टीम इण्डिया क्रिकेट की अनिश्चितता का शिकार हो गई। फटाफट क्रिकेट के दौर में टेस्ट मैचों की लोकप्रियता जरूर कम हुई है, लेकिन खिलाड़ियों के कौशल, दमखम, ध्यान और संतुलन की क्षमता का सही आकलन टेस्ट मैचों के दौरान ही हो पाता है। यही वजह है कि इन मैचों के प्रदर्शन लम्बे समय तक याद रखे जाते हैं। भारत-श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज इस लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण थी। दरअसल दोनों ही टीमें फिलवक्त पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही हैं। गाले में भारत जीतते-जीतते हार गया था, लेकिन शेष दो टेस्ट मैचों में भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका पर न केवल हावी रहे बल्कि जीत हासिल करने के क्षण तक उन्होंने अपना संतुलन और नियंत्रण बनाये रखने में कोई चूक नहीं की। यूं तो खेल के गम्भीर प्रेमियों के लिए हर गेंद रोमांचक होती है और क्रिकेट एक टीम खेल है, परंतु यह सीरीज भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अमित मिश्रा, रविचन्द्रन अश्विन तथा श्रीलंकाई टीम की ओर से आर. हेराथ व ए. मैथ्यूज के शानदार प्रदर्शनों के लिए हमेशा याद रखी जाएगी। अश्विन ने सम्पूर्ण सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर यह साबित किया कि अनिल कुम्बले के बाद भारत उनकी गेंदबाजी पर यकीन कर सकता है। अश्विन का शानदार गेंदबाजी के लिए सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया जाना इसी बात का सूचक है। भारत जिस तरह टेस्ट क्रिकेट में विदेशी पट्टियों पर मात खाता रहा है, उसे देखते हुए श्रीलंका से उसकी ही पट्टियों पर सीरीज फतह करना वाकई बड़ी बात है। इस सीरीज में विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन की बजाय शानदार नेतृत्व की जो छाप छोड़ी है, उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि भारत को दूसरा सौरव गांगुली मिल गया है। भारतीय टीम की यह सफलता इस मामले में भी खास है क्योंकि यह विराट कोहली की बतौर कप्तान पहली सीरीज फतह है। विराट सेना ने टेस्ट क्रिकेट में एक साल के इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को जीत की जो सौगात भेंट की है, उसे लम्बे समय तक याद रखा जायेगा। यह सीरीज क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार कुमार संगकारा की विदाई के रूप में भी जानी जाएगी। इस जीत के बाद भारत का आत्मविश्वास सकारात्मक और मनोबल ऊंचा होना चाहिये क्योंकि शिखर से छठे स्थान पर आ जाना उसकी प्रतिष्ठा से मेल नहीं खाता।