Wednesday 5 March 2014

आगरा में गरीबों की कमाई पर चिटफण्डियों का डाका

एमपी की चिटफण्ड कम्पनियां आगरा सहित आसपास के जिलों में  कर रही हैं गोरखधंधा
केएमजे लैण्ड डवलपर्स इण्डिया के मालिक संतोषीलाल राठौर ने उगले कई राज
चिटफण्ड कम्पनियों ने अरबों रुपये की जुटा ली है बेनामी सम्पत्ति
आगरा। गरीबों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाली गैर फाइनेंसिंग कम्पनियों ने आगरा सहित आसपास के जिलों में न केवल अपना संजाल बिछा लिया है बल्कि अब तक अरबों रुपये की बेनामी सम्पत्ति भी जुटा ली है। इस बात का खुलासा हाल ही मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़े केएमजे लैण्ड डवलपर्स इण्डिया के मालिक संतोषीलाल राठौर ने किया है।
कभी एक खचाड़ा साइकिल में दूध बेचने वाला आज गरीबों की खून-पसीने की कमाई हड़प कर अरबों का मालिक बन बैठा है। अकेला संतोषीलाल राठौर ही नहीं कई और भी हैं जोकि मध्य प्रदेश में गरीबों से ठगी कर अब उत्तर प्रदेश के आगरा सहित दर्जनों शहरों के गरीबों को अपना शिकार बना रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन की उन पर नजर नहीं है। वर्ष 2008 में गरीबों को सब्जबाग दिखाकर करोड़ों की चल-अचल सम्पत्ति बनाने वाले संतोषीलाल राठौर ने पुलिस को बताया कि आगरा के संजय प्लेस व फिरोजाबाद के चन्द्र कॉम्प्लेक्स सुहाग नगर चौराहा से उसका कारोबार खूब फला-फूला। आगरा का उसका कारोबार अटल नगर मुस्तफा क्वार्टर आगरा निवासी गोपाल प्रसाद पुत्र रामचन्द्र गुप्ता ने सम्हाल रखा है। संतोषीलाल राठौर ने स्वीकार किया कि मध्य प्रदेश में पुलिस और प्रशासन के बढ़ते दबाव के चलते ही उसने उत्तर प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, झांसी, फतेहपुर, वाराणसी सहित देश के दूसरे शहरों में अपने कारोबार को मजबूती प्रदान की। इस नटवरलाल ने यह भी स्वीकार किया कि मध्य प्रदेश की दूसरी चिटफण्ड कम्पनियां भी आगरा सहित दूसरे शहरों में अपने पैर जमा चुकी हैं।
सनद रहे वर्ष 2011 में तत्कालीन ग्वालियर कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने अवैधानिक रूप से वित्तीय कारोबार कर रही 33 गैर फाइनेंसिंग कम्पनियों पर नकेल कसते हुए इनके कार्यस्थलों को न केवल सील करवा दिया था बल्कि इनके मालिकों के भूमिगत हो जाने पर इनके खिलाफ तीन-तीन हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया था। प्रशासनिक दबाव के चलते इन चिटफण्डियों ने आगरा, झांसी सहित आसपास के जिलों में अपनी ठगी का अड्डा बना लिया। सुभाष नगर हजीरा, ग्वालियर निवासी चिटफण्डी संतोषीलाल पुत्र ग्यासीलाल राठौर पुलिस की सख्ती के सामने न केवल टूट गया बल्कि उसने अपने कारिन्दों के नाम भी उजागर कर दिये। उसने अटल नगर मुस्तफा क्वार्टर आगरा निवासी गोपाल प्रसाद पुत्र रामचन्द्र गुप्ता को अपना प्रमुख गुर्गा बताया। चिटफण्ड के कारोबार पर अंकुश लगाने की खातिर 30 जनवरी, 2012 को ग्वालियर कलेक्टर पी. नरहरि ने 53 गैर फाइनेंसिंग कम्पनियों की जांच कराई थी, जिनमें उस समय कुछ कम्पनियां मिली नहीं और जो मिलीं उन 45 गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के संचालकों के पते पर नोटिस भिजवा दिए थे। इन अवैधानिक कम्पनियों में आनर डवलपमेंट आगरा और विनम्र फाइनेंस आगरा भी शामिल थीं।
बिना दस्तावेज बनाई अरबों की सम्पत्ति
पुलिस जांच में पता चला कि गैर बैंकिंग फाइनेंसिंग धंधे में लगी अधिकांश कम्पनियों के पास भारतीय रिजर्व बैंक में पंजीयन सम्बन्धी कोई दस्तावेज नहीं है। बिना दस्तावेजों के ही इन चिटफण्ड कम्पनियों ने अरबों की सम्पत्ति का साम्राज्य स्थापित कर लिया। नियमत: भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45 आई.ए. के अनुसार कोई भी नॉन बैंकिंग कम्पनी रिजर्व बैंक में पंजीयन कराये बगैर आम जनता से धन संग्रहण व निक्षेप स्वीकार नहीं कर सकती।
47 शहरों में संतोषी ने किया 500 करोड़ का खेल
केएमजे लैण्ड डवलपर्स इण्डिया लिमिटेड देश के 47 शहरों में 500 करोड़ का अवैध कारोबार कर चुकी है। नटवरलाल संतोषीलाल राठौर स्वयं तो इस ठगी के खेल में शामिल है ही उसकी गोसपुरा ग्वालियर निवासी पहली पत्नी निर्मला पुत्री चेतराम राठौर और बालाजीपुरम गुढ़ागुढ़ी का नाका ग्वालियर निवासी दूसरी पत्नी कंचन पुत्री अशोक कुशवाह भी कम्पनियों की डायरेक्टर हैं। शातिर कंचन ने ही दिल्ली आॅफिस के कागजातों को इधर-उधर कर ग्वालियर पुलिस को गुमराह कर दिया। फिलहाल पुलिस कंचन की तलाश में है।
सावधान! ये कम्पनियां बनाती हैं ठगी का शिकार
आनर डवलपमेंट आगरा और विनम्र फाइनेंस आगरा, एनबी प्लांटेशन भोपाल, हिमालय ई कॉम मार्केटिंग लिमिटेड नई दिल्ली, हाईलेस फाइनेंस इन्वेस्टमेंट लि. पटना, रेड कॉरपेट प्रा.लि. मुम्बई, वीटेल एवरेस्ट कैप सालूसन हैदराबाद, पीजीएफ लि. नई दिल्ली, सहारा कॉमर्शियल ग्वालियर, मेसर्स संचयनी इंदौर, म.प्र. लोक विकास फाइनेंस लि., समृद्धि जीवन फूड्स इण्डिया लिमिटेड, गरिमा रियल एस्टेट एण्ड एलाइड, सक्षम डेयरी एण्ड एलाइड लि., ग्रीन फिंगर्स एग्रो लैण्ड मेंटीनेंस एक्स प्रा.लि., रायल सन मार्केटिंग एण्ड इंश्योरेंस सर्विसेज, स्थायी लॉर्क लैण्ड डवलपर्स एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर इण्डिया लि., आधुनिक हाउसिंग डवलपमेंट प्रा.लि., जीवन सुरभि डेयरी एण्ड एलाइड, परिवार डेयरी एण्ड एलाइड लि., जेएसवी डवलपर्स इण्डिया लि., केएमजे लैण्ड डवलपर्स इण्डिया लि., इण्डिया रियल एस्टेट, मधुर रियल एस्टेट एण्ड एलाइड, बीपीएन रियल एस्टेट एण्ड एलाइड, प्रवचन डेयरी एण्ड एलाइड लि., अनोल सहारा मार्केटिंग इण्डिया लि., केबीसीएल प्रा.लि., जीएन लैण्ड डवलपर्स, किम फ्यूचर विजन, पीएसीएल इण्डिया लि., एमकेडी लैण्ड डवलपर्स इण्डिया लि., कमाल इण्डिया रियल एस्टेट एण्ड एलाइड लि., सार्थक इण्डिया लि., आरबीएन लि., सार्इं प्रसाद फूड्स इण्डिया लि.,गालव लीजिंग एण्ड फाइनेंस लि., जेसीए मार्केटिंग लि., चन्द्रलोक फाइनेंस कम्पनी, स्टेट सिटीजन साख सहकारी मर्यादित, मधुर टूरिज्म एण्ड मर्केण्टाइल प्रा.लि., मधुर डेयरी एण्ड एलाइड लि., रायल सन मार्केटिंग सर्विसेज प्रा.लि. आदि। 

No comments:

Post a Comment