Wednesday 21 November 2012

क्या वीरेन्द्र सहवाग अपने 100वें टेस्ट में पूरा करेंगे शतक?


टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और यदि वह अपने 100वें मैच में शतक बना दे तो इसे सोने पर सुहागा ही कहा जाएगा। भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग शुक्रवार को
 मुंबई में जब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे तो यह उनका 100वां मैच होगा और उनके पास मौका रहेगा कि वह इस उपलब्धि को शतक के साथ यादगार बना दें। भारतीय क्रिकेट के 74वर्षों के इतिहास में अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं बना पाया है। दुनिया में केवल सात बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की है। अहमदाबाद टेस्ट में भारत की पहली पारी में शानदार 117 रन बनाकर फार्म में वापसी करने वाले सहवाग के बल्ले में वह दम है जो मुंबई में भी सैकड़ा निकाल सकता है। सहवाग ने अब तक 99 टेस्टों में 50.89 के शानदार औसत से 8448 रन बनाए हैं जिनमें 23 शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं। सहवाग भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक बनाये हैं। वह दुनिया के चार विशिष्ट बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके खाते में दो-दो तिहरे शतक हैं। आस्ट्रेलिया के डान ब्रेडमैन, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और क्रिस गेल तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो-दो तिहरे शतक बनाए हैं। अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने की उपलब्धि सबसे पहले इंग्लैंड के कोलिंग काउड्रे ने हासिल की थी जिन्होंने जुलाई 1968 में बर्मिंघम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाए थे। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ दिसंबर 1989 में लाहौर में 145 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के गोेर्डन ग्रीनिज ने अप्रैल 1990 में सेंट जोन्स में इंग्लैंड के खिलाफ 149 की पारी खेली थी। इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट ने मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ अगस्त 2000 में 105 रन बनाए थे। पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने बेंगलूर में भारत के खिलाफ मार्च 2005 में 184 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल की थी। पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में 2006 में 120 और नाबाद 143 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2012 में 131 रन बनाकर अपने 100वें टेस्ट का जश्न मनाया था। सहवाग के पास मौका है कि वह 100वें टेस्ट में एक भारतीय के शतकधारी होने का इंतजार पूरा करें। अहमदाबाद में उन्होंने बेहतरीन 117 रन बनाए थे। भारत के दो पूर्व कप्तानों दिलीप वेंगसरकर और कपिल देव ने विश्वास व्यक्त किया हैै कि सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। सहवाग मुंबई में दूसरे टेस्ट में उतरने के साथ ही 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के नौवें खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे आगे सौरभ गांगुली (113 टेस्ट), वेंगसरकर (116) सुनील गावस्कर (125) कपिल देव (131) अनिल कुंबले (132) वीवीएस लक्ष्मण (134) राहुल द्रविड़ (163) और सचिन तेंदुलकर (191 टेस्ट) हैं।

No comments:

Post a Comment